'टांके लगे थे और कुछ इंजेक्शन लिए...', राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की चोट पर खुलकर की बात

राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की कि रोहित शर्मा के साथ दीपक चाहर और कुलदीप सेन तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
'टांके लगे थे और कुछ इंजेक्शन लिए...', राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की चोट पर खुलकर की बात

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ भले ही दूसरे वनडे मैच में 5 रन से हार मिली, लेकिन सभी का ध्यान रोहित शर्मा के चोट पर रही। बांग्लादेश की पारी के दौरान स्लिप में कैच पकड़ने के दौरान उनके अंगूठे में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद वह पूरी पारी के दौरान मैदान से बाहर रहे।

Advertisment

वह भारतीय पारी की शुरुआत करने नहीं उतरे, लेकिन जब टीम इंडिया ने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और बड़े अंतर से हार रही थी, तो रोहित शर्मा ने बहादुरी भरा फैसला लिया और चोटिल अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली।

हालांकि, भारतीय टीम अंत में लक्ष्य से दूर रह गई और 5 रन से मुकाबला हार गई। मैच के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी बेहतरीन पारी के लिए रोहित शर्मा की तारीफ की और बताया कि उनकी क्या मानसिकता थी, जब उन्होंने नंबर-9 बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

द्रविड़ ने रोहित शर्मा के चोट पर दी अपडेट

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उन्होंने जिस तरह का स्तर दिखाया वह साहसपूर्ण था। उनकी चोट गंभीर थी और इसलिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। उनके हाथ में टांके लगे। कुछ इंजेक्शन दिए गए ताकि सिर्फ बाहर जाकर बल्लेबाजी करने में सक्षम हो सके। लेकिन श्रेय उन्हें जाता है, वह वास्तव में मैदान में जाने और मौके के लिए दृढ़ थे। और यह वाकई आश्चर्य करने वाला था कि उस पारी की मदद से वे मैच को काफी करीब ले आए।

Advertisment

अब भारत के तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। द्रविड़ ने पुष्टि की कि रोहित शर्मा के साथ दीपक चाहर और कुलदीप सेन तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं रोहित शर्मा के अगले हफ्ते चटोग्राम में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने का फैसला करने से पहले अपनी चोट के बारे में विशेषज्ञों से सलाह लेंगे।

General News India Cricket News Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 Rohit Sharma