in

‘हमारा शेन वार्न मिल गया, मशाल्लाह’, टेस्ट क्रिकेट में अबरार अहमद के शानदार डेब्यू के बाद फैंस का रिएक्शन

अबरार अहमद ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल हासिल किया।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से मुल्तान में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेन डकेट और ओली पॉप के शानदार अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट सिर्फ 167 रन पर ही गंवा दिए।

पाकिस्तान की ओर से युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही कमाल कर दिया। अबरार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के शुरुआती पांच विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया।

उन्होंने पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रौली को बोल्ड किया, जबकि डकेट को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद वह नहीं रुके और इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शिकार करते रहे। अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। अहमद ने 13 ओवर में 70 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

उन्हें इस तरह गेंदबाजी करते हुए देखकर पाकिस्तानी फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें बधाई देते हुए जमकर मीम्स शेयर किए। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारा शेन वार्न मिल गया, माशाल्लाह’। वहीं अन्य यूजरों ने भी अबरार अहमद की जमकर तारीफ की।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड टीम के होटल के पास गोली चली चलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मैच योजनानुसार आज तय समय पर शुरू हुआ।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक दूसरे टेस्ट मैंच में इंग्लैंड की टीम ने 45 ओवर में 231 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। ये सभी विकेट डेब्यू करने वाले अबरार अहमद ने चटकाए हैं। उनके लिए यह एक ड्रीम डेब्यू है।

विराट कोहली Virat Kohli: (Image Source: Twitter)

‘चीजें सेटल नहीं हैं…’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताया भारतीय टीम की विफलता कारण

Those 3 ugly fights of the Indian T20 League

इंडियन टी-20 लीग की वो 3 लड़ाई, जिसे देखकर फैंस बोले और लड़ो…