Advertisment

कोहली की कप्तानी में फला-फूला इस टेस्ट स्पेशलिस्ट का करियर, रोहित की कप्तानी में खत्म!

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के इस टेस्ट स्पेशलिस्ट का करियर बर्बाद हुआ है। वहीं, कोहली की कप्तानी में....

author-image
Manoj Kumar
New Update
HANUMA VIHARI हनुमा विहारी

भारत बनाम वेस्टइंडीज: लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया का पहला जत्था अब वेस्टइंडीज पहुंच चुका है। दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। इस टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया 2023-2025 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। लेकिन विंडीज के खिलाफ 96 की औसत से रन बनाने वाला ये खिलाड़ी इकलौता ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो ऐसा नहीं कर सका। 

Advertisment

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती।  29 साल के हनुमा विहारी टीम की जीत के बड़े हीरो बने। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हनुमा विहारी ने 2 मैचों की 4 पारियों में 96.33 की औसत से 289 रन बनाए।उन्होंने  एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े। लेकिन इस बार हनुमा विहारी टीम में जगह पाने में नाकाम रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए थे हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था। इस मैच में हनुमा विहारी फ्लॉप साबित हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में सिर्फ 20 और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन ही बना पाए। इसी वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में जगह नहीं मिली। विहारी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया को अब शायद अलविदा कह चुके हैं

हनुमा विहारी फिलहाल दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के कप्तान हैं। उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का अहम फैसला लिया है. वह इस सीजन में नई टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. हनुमा विहारी आंध्र प्रदेश टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे. लेकिन वह इस घरेलू सीजन में मध्य प्रदेश की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं.

Test cricket Cricket News India General News hanuma vihari West Indies vs India West Indies vs India 2023