Advertisment

केपटाउन टेस्ट से हनुमा विहारी के बाहर होने पर सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं, यूजर्स ने बदकिस्मत क्रिकेटर तक कह डाला

केपटाउन टेस्ट में कोहली के वापस आने से मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hanuma Vihari. (Photo Source: Instagram)

Hanuma Vihari. (Photo Source: Instagram)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट आज से केपटाउन में शुरू हो गया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई। इसके अलावा मोहम्मद सिराज की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी शामिल किया गया। हालांकि कोहली के वापस आने से मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा।

Advertisment

विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन में वापसी से यह तय था कि कोई एक बल्लेबाज बाहर होगा। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अच्छे फॉर्म में नहीं है, फिर भी दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट में महत्वपूर्ण रन बनाए थे और अर्धशतक लगाया। इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने भारत के लिए अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए हनुमा विहारी को बाहर करना और भी आसान हो गया।

हनुमा विहारी ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक निराश हैं। यूजर्स का कहना है कि विहारी ने भारत के लिए जब भी मौका मिला है बेहतर खेल दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद वह टीम में नियमित नहीं रहे हैं। वह लंबे समय तक टीम में खेलने के हकदार हैं।

सोशल मीडिया पर मिली ऐसी प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

 

 

 

दरअसल, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने उनके टीम में बने रहने पर भी सवाल किए। हालांकि दोनों बल्लेबाजों को टीम प्रबंधन का पूरा सपोर्ट मिला है।

हनुमा विहारी के प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद वह केपटाउन टेस्ट में टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। बता दें कि विहारी न हमेशा कठिन परिस्थितियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक के 13 टेस्ट मैचों में से 12 विदेशी धरती पर खेले हैं और 34.2 की औसत से 684 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल है।

Test cricket Cricket News India General News hanuma vihari South Africa vs India