Advertisment

'हैप्पी बर्थडे युवी पाजी', युवराज सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर आई शुभकामना संदेशों की बाढ़

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाने वाले युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yuvraj Singh (Image Source: Twitter)

Yuvraj Singh (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाने वाले युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर तमाम हस्तियों के अलावा क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों ने अपनी शुभकामनाएं भेजीं। इसके साथ ही फैन्स ने भी अपने चहेते क्रिकेटर के लिए ढेर सारे बधाई संदेश भेजें।

Advertisment

युवराज सिंह जैसा ऑलराउंडर अब भारतीय टीम के लिए मिलना मुश्किल हो गया है। वर्तमान में कुछ भारतीय ऑलराउंडरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है, लेकिन वे युवराज सिंह जैसी छाप नहीं छोड़ सके हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली और गेंद से भी विकेट निकालकर दिए।

भला 20-20 वर्ल्ड कप 2007 को कौन भूल सकता हैं? इसी टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के मारे थे। इसके अलावा इस मैच में उन्होंने टी-20 का सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया। उसके बाद से कई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आसपास पहुंचे लेकिन तोड़ नहीं सके।

कैंसर से जूझने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की वापसी

Advertisment

उनके करियर का सबसे बड़ा क्षण तब आया जब उन्हें 2011 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता और भारत के 28 साल बाद वर्ल्ड कप में जीतने में अहम भूमिका निभाई। इस वक्त बाएं हाथ का यह बल्लेबाज कैंसर से जूझ रहा था और अगले ही साल युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की।

वर्तमान जनरेशन के लिए युवराज सिंह एक प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट में 1900 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि वनडे प्रारूप में युवराज के नाम 8701 रन है। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1100 से अधिक रन बनाए। इस दौरान युवराज ने 17 शतक बनाए, जिनमें से 14 वनडे में और 3 टेस्ट में आए।

युवराज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कुछ ट्विटर प्रतिक्रियाओं पर नजर डालिए-

Advertisment

 

 

Cricket News India General News Yuvraj Singh