‘Happy retirement Rohit Sharma’- यो-यो टेस्ट के वापस आते ही फैंस ने कर दिया रोहित शर्मा को ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट लागू होने के बाद क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
रोहित शर्मा Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक बार फिर ट्रोल कर दिया है। बता दें कि रोहित शर्मा ट्रोल तब हुए जब भारतीय टीम में सिलेक्शन के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना जरूरी कर दिया गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड की 1 जनवरी रविवार को मुंबई में हुई मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट और डेक्सा फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

बता दें कि अब इन दो टेस्ट को पास करने के बाद ही खिलाड़ी नेशनल टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद थे।

बता दें कि क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर काफी क्रिकेट फैंस के निशाने पर रहते हैं और जब इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने यो-यो टेस्ट को लागू किया तो एक बार फिर फैंस को रोहित शर्मा को ट्रोल करने का मौका मिल गया।

Advertisment

बोर्ड के इस फैसले के बाद फैंस को लगता है कि 35 साल का ये खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाएगा और इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अधर में अटक गया है।

देखे फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

Cricket News India General News Rohit Sharma Twitter Reactions