भारतीय चयनकर्ताओं पर भड़के हरभजन सिंह, शिखर धवन को लेकर दिया बड़ा बयान

शिखर धवन का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंटों में काफी गजब का रहा है। मुझे लगता है कि भारतीय चयनकर्ताओं को वनडे वर्ल्ड कप टीम...

author-image
Manoj Kumar
New Update
शिखर धवन

Mayank Agarwal ( Image Credit: Twitter)

5 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से शिकस्त देकर सीजन का लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया। पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा।

धवन को भी मौके मिलने चाहिए : हरभजन सिंह

Advertisment

इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर शिखर धवन को भारतीय टीम में मौके नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया है। हरभजन सिंह ने कहा कि, 'रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बड़े नाम हैं तो इनको असफल होने पर पर्याप्त मौके दिए जाते हैं, लेकिन शिखर धवन को वापसी के लिए कोई मौका नहीं दिया गया। अभी धवन के लिए टीम में कोई जगह नहीं है।'

हालांकि, कई मौकों पर शिखर धवन भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके है। बता दें कि शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 86 रनों की पारी खेली। धवन की इस शानदार पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने 5 रनों से जीत दर्ज की।

हरभजन आगे कहते हैं, 'शिखर धवन का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंटों में काफी गजब का रहा है। मुझे लगता है कि भारतीय चयनकर्ताओं को वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए शिखर धवन के नाम पर भी विचार करना चाहिए।'

पंजाब की शानदार शुरुआत

Advertisment

पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन अंक तालिका में छठे स्थान पर समाप्त किया था। टीम टॉप चार में नहीं आ सकी थी, लेकिन इस सीजन की शुरुआत पंजाब के लिए शानदार रही है। पंजाब ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है।

फिलहाल पंजाब अंक तालिका में गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। शिखर धवन और प्रभसिमरन दोनों शानदार फॉर्म में होने का प्रमाण दे चुके हैं। इस सीजन देखना दिलचप्स होगा कि पंजाब सीजन की टॉप चार टीमों में से एक हो पाएगी या नहीं।

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shikhar Dhawan Punjab Indian Premier League