in

हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने दी क्लब की आजीवन सदस्यता

इन दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा एमसीसी ने कई पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित किया।

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ उन 18 सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। क्लब ने ट्वीट किया कि एमसीसी ने दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को क्लब की मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की। हमें नये पुरुष और महिला खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। एमसीसी ने कहा कि मानद आजीवन सदस्यों की नई सूची में आधुनिक क्रिकेट के कुछ सबसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं।

भारतीय जोड़ी हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ दोनों का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है। हरभजन टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे 269 विकेट हासिल किये हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ एक खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए और वर्तमान में एक मैच रेफरी हैं। वह भारत के महान गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट में 236 विकेट, जबकि वनडे में 315 विकटे लिए हैं।

 

एमसीसी ने कई पूर्व क्रिकेटरों को किया सम्मानित

इन दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा एमसीसी ने कई पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित किया। इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक, इयान बेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और सारा टेलर इस सूची में शामिल हैं। साथ ही दक्षिण अफ्रीका से हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, मोर्ने मोर्कल और जैक्स कैलिस को नामित किया गया।

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन और एलेक्स ब्लैकवेल का भी नाम शामिल है, जबकि वेस्टइंडीज से इयान बिशप, शिवनारायण चंद्रपॉल और रामनरेश सरवन का नाम इस लिस्ट में है। श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी मानद आजीवन सदस्यता दी गई है। इसके अलावा आजीवन सदस्यता का सम्मान पाने वालों में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट सारा मैकग्लाशन और जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर भी हैं।

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी और सचिव गाय लैवेंडर ने कहा कि जिन क्रिकेटरों के नामों की घोषणा की गई, वे अपनी पीढ़ी के महानतम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। अब हम उन्हें अपने क्लब के मूल्यवान सदस्यों के रूप में गिनने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।

Wasim Akram

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के फैसलों से वसीम अकरम खुश नहीं

australia vs england

Ashes 2021/22 : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट को सिडनी में कराने के ECB के अनुरोध को ठुकराया