Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग के छठे सीजन में खेलेंगे हरभजन सिंह और सुरेश रैना, इन टीमों ने किया साइन

अबू धाबी टी-10 लीग के छठे संस्करण में हरभजन सिंह दिल्ली बुल्स और सुरेश रैना डेक्क्न ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina (Image source: Twitter)

Suresh Raina (Image source: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग का आगामी संस्करण 23 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसकी मेजबानी अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम करेगा। टूर्नामेंट के इस छठे संस्करण में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह दिल्ली बुल्स और सुरेश रैना डेक्क्न ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिल्ली बुल्स ने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अपनी टीम की गेंदबाजी लाइनअप और मजबूत करने के लिए शामिल किया है। वहीं दूसरी डिफेडिंग चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना को साइन किया है।

दिल्ली बुल्स से जुड़ने पर हरभजन सिंह ने जताई खुशी

हरभजन ने टीम से जुड़ने और अपने पहले टी-10 टूर्नामेंट से पहले कहा कि, 'यह मेरे जैसे गेंदबाज के लिए एक बहुत ही दिलचस्प और नई चुनौती है और मैं इस साल अबू धाबी टी-10 में दिल्ली बुल्स के लिए खेलने के लिए तैयार हूं। इसकी मुझे काफी खुशी है। गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं यहां अपनी छाप छोड़ूंगा और अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहला खिताब जीतने में मदद करूंगा। टीम के मालिक नीलेश भटनागर के साथ मेरी बहुत अच्छी बातचीत हुई है, जो एक प्रिय मित्र हैं और मैं पिछले 5 वर्षों से इस टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हूं।'

Advertisment

टी-10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा कि, 'यह अबू धाबी टी-10 के लिए बहुत अच्छा है कि हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी 6वें सीजन के लिए लीग में शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट में मौजूद विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के इतने मजबूत पूल के साथ, इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर में टूर्नामेंट सबसे बड़े इवेंट में से एक होने का वादा करता है।

दो नई टीमें खेलेंगी इस साल

इस साल टूर्नामेंट में दो नई टीमें शामिल हुई हैं और इस तरह छठे संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले छह टीमें दिल्ली बुल्स, टीम अबू धाबी, नॉर्दर्न वॉरियर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, बांग्ला टाइगर्स और द चेन्नई ब्रेव्स ने भाग लिया था। वहीं इस साल मॉरिसविले एसएएमपी आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स दो नई टीमें शामिल हुई हैं। टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल की घोषणा होना अभी बाकी है।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League