सांसद हरभजन सिंह का बड़ा ऐलान, राज्यसभा सैलरी किसानों की बेटियों की शिक्षा और बेहतरी के लिए करेंगे खर्च

हरभजन सिंह ने कहा कि वह राज्यसभा से मिलने वाले वेतन को किसानों की बेटियों की शिक्षा और बेहतरी के लिए खर्च करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा से मिलने वाले वेतन को किसानों की बेटियों की शिक्षा और बेहतरी के लिए खर्च करेंगे। उन्होंने का कि देश की बेहतरी के लिए उनसे जो हो सकेगा वो करेंगे। बता दें कि हरभजन सिंह हाल ही में आम आदमी पार्टी से पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने गए।

Advertisment

उन्होंने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा, एक राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए देना चाहता हूं। मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं। जय हिन्द।

मदद के लिए रहते हैं तैयार

हरभजन सिंह इस समय इंडियन टी-20 लीग में कमेंट्री पैनल का हिस्सा है और वह हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर किसी के मदद के लिए तैयार रहते हैं। शुक्रवार को वह दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी मल्लिका हांडा की मदद के लिए आगे आए और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बता दें कि मल्लिका लंबे समय से सरकारी नौकरी और अवार्ड्स न दिए जाने का मुद्दा उठा रही हैं।

Advertisment

पिछले साल क्रिकेट से लिया संन्यास

इससे पहले हरभजन सिह ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की। 2016 में उन्होंने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मैच खेला था। इसके अलावा वह इंडियन टी20 लीग में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हरभजन सिंह ने मार्च 1998 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए हैं, जबकि 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 25 विकेट हासिल किए। उन्होंने समय-समय पर बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2224 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1237 रन हैं।

Cricket News General News India