इंडियन टी-20 लीग 2022 में चन्नई के कप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा के कार्यकाल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। टीम को अपने तीनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टूर्नामेंट के शुरु होने से पूर्व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चेन्नई के कप्तान बने और सभी की नजरें उन पर थी कि वे किस तरह इस भूमिका को निभाएंगे।
हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद चेन्नई का बुरा हाल है। टीम ने तीनों शुरुआती मुकाबले गंवाए। इस दौरान तीनों मैचों में कई मौके पर धोनी को फिल्ड सेटिंग और गेंदबाजी में बदलाव करते हुए देखा गया। इसलिए जडेजा के कप्तानी पर सवाल उठने लगे। जहां अजय जडेजा जैसे विशेषज्ञ ने ऑलराउंडर के कार्यभार पर सवाल किए, वहीं पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि जडेजा को कप्तान के रूप में अधिक जिम्मेदारियों को उठाने की जरूरत है।
पूर्व ऑफ स्पिनर ने ये कहा
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, मुझे लगता है कि एमएस धोनी अभी भी चेन्नई के कप्तान हैं। मैं जडेजा की तरफ देखता हूं तो वह रिंग के बाहर फिल्डिंग कर रहे होते हैं। ऐसा करने से आप बहुत चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने एमएस धोनी को फिल्ड सेटिंग और सब कुछ देखने के लिए जिम्मा दे दिया है।
उन्होंने कहा, जडेजा अपने काम का कुछ बोझ हल्का कर रहे हैं और धोनी के कंधों पर डाल रहे हैं। हालांकि हरभजन सिंह ने ये भी कहा कि जडेजा में निवेश करना और धोनी का स्टंप के पीछे से सेवा करना, भविष्य को देखते हुए चेन्नई द्वारा एक अच्छा कदम है। जडेजा समय के साथ कप्तान के रूप में खुद को डेवलप करेंगे।
हरभजन ने आगे कहा, लेकिन मुझे लगता है कि जब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बात आती है तो रवींद्र जडेजा एक कॉन्फिडेंड और अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। जब टीम प्रदर्शन नहीं कर रही है तो उससे सर्वश्रेष्ठ हासिल करना कठिन है। इसलिए उन्हें खड़े होने और कुछ चीजों को लेकर बात करने की जरूरत है।