हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, और इंडियन टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस अहम मुकाबले में हार के बाद फैंस से लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठाए।
रोहित को खराब कप्तानी के लिए चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच वेस्टइंडीज के साथ पहले टेस्ट मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हरभजन का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
टीम के खराब प्रदर्शन के लिए केवल रोहित शर्मा जिम्मेदार नहीं हैं - हरभजन सिंह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली करारी हार को भूलाकर रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गई है। भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से पहले टेस्ट मुकाबले के साथ होने वाला है। इस बीच रोहित शर्मा की भारी आलोचनाओं के बावजूद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका साथ दिया है। स्टार स्पिनर का मानना है कि पूरी टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी किसी एक बल्लेबाज या अकेले कप्तान की नहीं होता। उसके लिए पूरी टीम जिम्मेदार होती है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि “मुझे लगता है कि लोग कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ रहे हैं, जिस तरह से रोहित की आलोचना की गई है। क्रिकेट एक टीम खेल है और एक व्यक्ति आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले जा सकता। टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हां, आप उस प्रदर्शन के बारे में बात कर चुके हैं, अब वहां से आगे बढ़ें। लेकिन अकेले रोहित की आलोचना करना अनुचित है कि वह रन नहीं बना रहे, वजन नहीं कम कर रहे, अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे। मुझे लगता है कि वह एक शानदार कप्तान हैं।''
हरभजन सिंह ने आगे कहा “मैंने रोहित के साथ खेला है और उसे करीब से देखा है। उन्हें न केवल मुंबई ड्रेसिंग रूम में बल्कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी बहुत सम्मान मिलता है। इसलिए मुझे लगता है कि हाल के नतीजों के आधार पर उनका आकलन करना अनुचित है। आगे रिजल्ट अच्छें आएंगे बस हमें उन पर विश्वास दिखाने की जरूरत है और हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है न कि यह कहने की कि आप यह नहीं कर रहे हैं या वह नहीं कर रहे हैं।''
यहांं देखिए फैंस के रिएक्शन
Paytm pe 200 rupay prapt huye
— Mel (@MythicalMelmet1) July 10, 2023
Kholi ka time 😭😭😭
— NITIN 360 (@AbdNitin) July 10, 2023
Where was this energy when vk was captain?
— Shreyansh Rana (@Smokie_16) July 10, 2023
Brilliant is bit over rated. Yes he is good leader.
— Manish Jha (@engg_ManishJha) July 10, 2023
Bhajji Paa ❤
— KAILASH SAMANTARAY (@KailashSam1) July 10, 2023
Paytm par ___ rupye prapt hue
— satyam (@ffssatyam) July 10, 2023
Harbhajan Singh and W a beautiful love story 🐐
— Captain Ro45 💙 (@itssamyakk) July 10, 2023
But Rohit is the captain. He is not just a team member. When captain doesn’t perform it matters.
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) July 10, 2023
no hate to rohit but for same reason people criticize kohli
— gurpreet (@grxwal7) July 10, 2023
Snakebhajan New PR Agent 😂
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) July 10, 2023
Harbhajan to Rohitpic.twitter.com/l2U2fZeavk
— Bakri Player (@91_of_79) July 10, 2023