यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के IPL में शानदार प्रदर्शन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर कोई युवा खिलाड़ी इस लेवल का प्रदर्शन कर रहा है, तो उन्हें सिस्टम में शामिल किया जाना चाहिए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rinku-Singh-and-Yashasvi-Jaiswal

Rinku-Singh-and-Yashasvi-Jaiswal

आईपीएल 2023 अब तक युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिए शानदार रहा है। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह और मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। राजस्थान के लिए यशस्वी ने कई शानदार पारियां खेली हैं, जिसमें कोलकाता के खिलाफ लगाया शतक भी शामिल हैं।

Advertisment

वहीं रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता को हारा हुआ मैच जीताकर सब को अपना दीवाना बनाया। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन का इन युवा खिलाड़ियों को लेकर एक बयान सामने आया है। जिसमें हरभज इन बल्लेबाजों को जल्द से जल्द नेशनल टीम में मौके देने की बात कहते हैं।

यशस्वी और रिंकू के शानदार फॉर्म का बोर्ड उठाए फायदा

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर कोई युवा खिलाड़ी इस लेवल का प्रदर्शन कर रहा है, तो उन्हें सिस्टम में शामिल किया जाना चाहिए। ताकि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम के आसपास रखने से उन्हें नई चीजें सीखने में मदद मिलेगी और यह उनको बेहतर बनाने में मदद करेगी।

हरभजन को लगता है कि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह दोनों ही जिस तरह का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उनके फॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए।

Advertisment

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'मैं यह मानता हूं कि जब कोई अच्छा खेल रहा है या अच्छा कर रहा है, तो उन्हें सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए, लेकिन उनको अगर नेशनल टीम के साथ रखा जाए तो उस माहौल से उनको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यह युवा खिलाड़ी उस माहौल से बेहतर ही होंगें।'

हरभजन आगे कहते हैं,  'मुझे लगता है, यह सही समय है यशस्वी और रिंकू सिंह सहित होनहार युवाओं का एक ग्रुप बनाया जाए। 20-30 युवा खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर भारतीय बोर्ड नजर बनाए रखे और समय -समय पर इनको मौके देते रहे।'

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लोग आईपीएल के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को नेशनल टीम में खिलाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या आईपीएल के अच्छे प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को प्रभावित कर नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं। 

Advertisment
Indian Premier League Rinku Singh India Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Rajasthan Kolkata