हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बताया क्यों गौतम गंभीर को खराब आदमी कहने पर हंस पड़े थे वो

हरभजन ने उन ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि, "बस कुछ लोग मजा करना चाहते हैं।" वह बस मुझसे कुछ प्रतिक्रिया पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, बताया क्यों गौतम गंभीर को खराब आदमी कहने पर हंस पड़े थे वो

GAUTAM GAMBHIR (image source: twitter)

भारत के महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक चर्चा के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि गौतम गंभीर को भारतीय खिलाड़ी भी पसंद नहीं करते थे। और इस बात से हरभजन सिंह हंस पड़े थे। जिसके बाद ट्विटर पर लोग उनकी काफी बुराई कर रहे थे।

Advertisment

हालांकि, हरभजन ने उन ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि, "बस कुछ लोग मजा करना चाहते हैं।" वह बस मुझसे कुछ प्रतिक्रिया पाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर उनके "भाई" हैं और वह हर भारतीय खिलाड़ी के साथ खड़े हैं।

हरभजन ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "ये लोग सिर्फ मस्ती करना चाहते हैं, और कुछ नहीं। उनका काम दूसरों के काम में परेशानी पैदा करना है, ताकि मैं कुछ कहूं या प्रतिक्रिया दूँ।"

उन्होंने आगे कहा, "गौतम और मैं कितने करीब हैं या हमारी दोस्ती कितनी अच्छी है, इस बारे में मुझे कुछ भी स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है। ये लोग हर चीज को बर्बाद करने की कोशिश करना चाहते हैं। इसलिए वे जो चाहें कर सकते हैं। मैं सिर्फ एक सलाह देना चाहूंगा - इंसान बनो। आप इंसानों के रूप में पैदा हुए थे, इसलिए इंसान बनो, जानवरों की तरह काम मत करो।"

हरभजन ने बताई हंसने के पीछे की वजह

Advertisment

उन्होंने बताया कि, "आप गौतम पर हंसते हुए मेरे बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? मेरे पैरों पर कुछ गिर गया तो मैं नीचे देखा तो पाया कि मेरे पैरों पर दही गिर गया था। पर किसी को  यह बात नहीं पता नहीं आप बस मेरा चेहरा देख रहे थे।"

शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर के कैरेक्टर पर उठाए सवाल

अफरीदी ने एक शो में कहा कि, “मेरी किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ कोई लड़ाई नहीं है। गौतम गंभीर और मैं कई बार सोशल मीडिया पर भिड़ चुके हैं। मैं कहूंगा कि गौतम एक ऐसे कैरेक्टर हैं जिसे भारतीय खिलाड़ी भी पसंद नहीं करते हैं। मेरा भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है।”

अफरीदी के इस बयान से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को काफी गुस्सा आया और उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक करके उन्हें लताड़ा। वहीं, कुछ फैंस इस बात से नाखुश थे कि गंभीर पर अफरीदी की टिप्पणी के बाद हरभजन सिंह हंस पड़े।

India General News Gautam Gambhir