भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो दोनों देश के फैन्स के अलावा उनके पूर्व क्रिकेटर भी काफी उत्साहित होते हैं। पिछले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले दोनों देश के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर ने अपनी-अपनी टीम के जीत का दावा किया था, लेकिन मैच में जो हुआ वो सभी के सामने था।
2021 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया
उस दौरान हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से मजाकिया अंदाज में कहा था कि पाकिस्तान का टूर्नामेंट में भाग लेने का कोई मतलब नहीं है। तुम्हें वॉकओवर देना चाहिए। तुम फिर खेलोगे, फिर हारोगे और परेशान होगे। हमारी टीम बहुत मजबूत है और वे आसानी से तुम्हें हरा देगी।
बता दें कि 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने कभी भी भारत को नहीं हराया था। लेकिन 2021 टी-20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को दुबई में उन्होंने इस सिलसिले को बदल दिया। भारतीय टीम ने कभी भी नहीं सोचा था कि वे इतनी बुरी तरह से हारेंगे। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को हराया था।
हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर से कहा
इस बीच इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों देश एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। लेकिन इस बार पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किसी भी तरह का कमेंट करने से मना किया है। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया है कि मौका-मौका अभियान के कारण भारतीय टीम के लिए सब कुछ खराब हो गया है।
हरभजन सिंह ने एक भारतीय क्रिकेट वेबसाइट पर शोएब अख्तर से बातचीत में कहा कि हमारे पास एक और टी-20 वर्ल्ड कप है और इस साल मैं कोई बयान नहीं दूंगा। इस पर बात नहीं करूंगा कि कौन जीतेगा। उन्होंने कहा मौका-मौका या जो भी हो, हम देखेंगे कि क्या होने वाला है, क्योंकि पिछली बार इसके कारण चीजें खराब हो गई थीं।
भारत और पाकिस्तान इस साल 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगे।