इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत पर पाकिस्तान के जीत के तीन बाद भी पाकिस्तानी प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों की जीत की खुमारी नहीं उतरी है। ताजा मामला हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच का है। दोनों के बीच ट्विटर पर जोरदार तू-तू, मैं-मैं हो हुई। हालांकि यह मजाक से शुरू हुआ, लेकिन अंत में यह काफी विपरीत हो गया। दरअसल मोहम्मद आमिर ने एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें शाहिद अफरीदी टेस्ट मैच के दौरान हरभजन सिंह को छक्के लगाते हुए दिख रहे थे, जिसके बाद यह सारा विवाद शुरू हुआ।
हरभजन ने आमिर को दिया जवाब
हरभजन सिंह ने आमिर के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, लार्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके समर्थकों पर शर्म आती है। हरभजन सिंह यही नहीं रूके, उन्होंने आमिर को आगे फटकार लगाई ।
Lords mai no ball kaise ho gya tha ?? Kitna liya kisne diya ? Test cricket hai no ball kaise ho sakta hai ? Shame on u and ur other supporters for disgracing this beautiful game https://t.co/nbv6SWMvQl
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
उन्होंने लिखा, आप जैसे लोगों के लिए केवल पैसा पैसा पैसा। न इज्जत न कुछ और सिर्फ पैसा। बताओगे नहीं अपने देश को और समर्थकों को कितना मिला था। दफा हो जाओ। मुझे इस खेल का अपमान करने के लिए आप जैसे लोगों से बात नहीं करना है।
For people like you @iamamirofficial only Paisa paisa paisa paisa .. na izzat na kuch aur sirf paisa..bataoge nahi apne desh walo ko aur supporters ko k kitna mila tha .. get lost I feel yuk talking to people like you for insulting this game and making people fool with ur acts https://t.co/5aPmXtYKqm pic.twitter.com/PhveqewN6h
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
आमिर को जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक दशक से अधिक समय पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मैच जीताने में भूमिका निभाते हुए हरभजन सिंह ने आमिर को छक्का लगाया था। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, फिक्सर को सिक्सर, ऑउट ऑफ द पार्क, चलो दफा हो जाओ।
Fixer ko sixer.. out of the park @iamamirofficial chal daffa ho ja pic.twitter.com/UiUp8cAc0g
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
2010 में लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप
2010 में मोहम्मद आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। आमिर ने 11 साल पहले की घटना के बाद बांग्लादेश में 2016 एशिया कप में वापसी की। हालांकि उन्होंने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह हाल ही में 2021 इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने भारतीय चरण में कुछ मैच खेले, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के यूएई चरण में नहीं खेला।