in

हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, आने वाले समय में यह क्रिकेटर बनेगा मुंबई का कप्तान

मुंबई 12 मैचों में 3 जीत के साथ अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।

Harbhajan Singh (image source : BCCI)
Harbhajan Singh (image source : BCCI)

पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए इंडियन टी-20 लीग का 2022 संस्करण बेहद खराब गुजरा है। टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुरुवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, जिसके बाद धोनी के नेतृत्व वाली टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 12 मैचों में 3 जीत के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। इस बीच हरभजन सिंह ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बावजूद मुंबई के लिए कुछ चीजें सकारात्मकर रही है। टीम में मौजूद कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मुंबई के लिए अपना इंडियन टी-20 लीग सीजन खेल रहे टिम डेविड,डैनियल सैम्स और ऋतिक शौकीन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

युवा बल्लेबाज ने सभी को किया प्रभावित

हालांकि, मुंबई के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक खोज युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा रहें। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ 19 साल का है और उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने अक्सर टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

चेन्नई के खिलाफ गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर 32 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 34 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की। 97 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 33 रन पर चार विकेट गंवाए और मुश्किल में थी। हालांकि, वर्मा ने ऋतिक शौकीन के साथ मैच जीतने वाली साझेदारी की। वह अंत तक टिके रहे और मुंबई को 14.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।

तिलक वर्मा मुंबई के भविष्य के कप्तान होंगे

मैच के दौरान कमेंट्री पैनल में मौजूद हरभजन सिंह ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि तिलक वर्मा के पास आने वाले कई सालों तक मुंबई के लिए खेलने की क्षमता है। हरभजन ने यह भी कहा कि वह फ्रेंचाइजी के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं। हरभजन सिंह ने कहा, बात सही है। उनमें क्षमता है और हम उन्हें आने वाले कई सालों तक मुंबई के लिए खेलते हुए देखेंगे। तिलक के साथ डेविड भी। मुझे लगता है कि तिलक मुंबई के भविष्य के कप्तान होंगे।

तिलक वर्मा इस समय इंडियन टी-20 लीग के चल रहे संस्करण में मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 मैचों में वह 40.89 की औसत से 386 रन बनाए हैं।

(Image Source: BCCI/IPL)

मैच-61 प्रिव्यू, शनिवार को कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला, दोनों टीम को चाहिए हर हाल में जीत

Umran Malik: (Image Source: BCCI/IPL)

उमरान मलिक के कायल हुए कामरान अकमल, बोले- अगर पाकिस्तान में होते तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके होते