पुजारा के सपोर्ट में उतरे हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- उन्हें हटा रहे तो...

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर चेतेश्वर पुजारा के वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chesteshwar Pujara, India WTC चेतेश्वर पुजारा

रोहित शर्मा के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 23 जून शुक्रवार को हो गई है। पुजारा को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि युवा बल्लेबाजों रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल पर भारतीय चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए 16 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया है।

Advertisment

हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारत को 209 रनों से करारी हार मिली। साथ ही 10 साल बाद चैंपियन बनने का मौका भी हाथ से निकल गया। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में क्रमश: 14 और 27 रन बनाए। 2020 के बाद से उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत भी बहुत अच्छा नहीं रहा है। अब बोर्ड ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

हरभजन सिंह ने अन्य भारतीय बल्लेबाजों को बनाया निशाना

पुजारा को वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वॉड से बाहर करने पर कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर पुजारा के ड्रॉप होने पर राय रखी है। वह उम्मीद कर रहे हैं दाएं हाथ के टेस्ट स्पेशलिस्ट के लिए यह सिर्फ एक ब्रेक हो।

हरभजन ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि उन्हें बाहर करने के बजाय आराम दिया गया हो। एक खिलाड़ी जिसने 100 टेस्ट मैच खेले हैं उसे वह सम्मान मिलना चाहिए जिसका वह हकदार है। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ताओं की उनसे बातचीत होगी और आगे के रोडमैप पर चर्चा की होगी।

Advertisment

उन्होंने अन्य भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को निशाना बनाते हुए कहा कि, चेतेश्वर पुजारा इस टीम की रीढ़ हैं। अगर आप उन्हें हटा रहे हैं तो पिछले दो वर्षों में अन्य बल्लेबाजों के आंकड़ों पर भी नजर डालिए, जो उतने मजबूत नहीं हैं। ऐसे फैसले सभी के लिए समान होने चाहिए, चाहे वह कितना बड़ा खिलाड़ी क्यों ना हो। अगर आप चेतेश्वर पुजारा को बड़ा खिलाड़ी नहीं मानते हैं तो मेरे लिए बाकी खिलाड़ी उतने महान नहीं हैं।

West Indies vs India Cheteshwar Pujara General News India Cricket News Test cricket West Indies West Indies vs India 2023