in

हरभजन सिंह को आई अंडर-19 दिनों की याद, तस्वीर शेयर कर पूछा- ‘पहचानो तो माने’

हरभजन सिंह, हसन रजा और इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका में 1997-98 अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे।

Harbhajan Singh. (Photo Source: Twitter)
Harbhajan Singh. (Photo Source: Twitter)

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारत के दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं और भारतीय टीम में पहुंचने से पहले उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हरभजन सिंह ने एक बार उस समय को याद किया और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके साध दो खिलाड़ी और नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर 1997-98 में खेले गये अंडर-19 विश्व कप की है।

हरभजन ने शेयर की तस्वीर

जालंधर में जन्मे हरभजन सिंह ने 1997-98 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये विश्व कप में पाकिस्तान के तत्कालीन अंडर-19 क्रिकेटर इमरान ताहिर और हसन रजा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में बिना शर्ट के इमरान ताहिर, बीच में हरभजन सिंह और उनके बायीं तरफ हसन रजा है। इमरान ताहिर बाद में दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलें।

हरभजन सिंह ने तस्वीर के कैप्शन में अपने प्रशंसकों से पूछा कि क्या वे उन्हें पहचान सकते हैं। हरभजन ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘पहचानो तो माने…अंडर -19 विश्व कप के दिन 1998/99।’

 

विश्व कप में हरभजन ने किया था शानदार प्रदर्शन

इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। टूर्नामेंट में एकमात्र मुकाबले में भारत अंडर-19 ने पाकिस्तान अंडर-19 को पांच विकेट से हराया था। हरभजन सिंह ने उस मैच में सात ओवरों में 26 रन दिए और शोएब मलिक का विकेट लिया था।

हरभजन ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 3.44 की इकोनामी से आठ विकेट लिए थे। उसी टूर्नामेंट में मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग जैसे भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। वहीं हरभजन सिंह बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक उपयोगी बल्लेबाज भी बने।

दूसरी ओर हसन रजा का अभियान शानदार रहा और उन्होंने 6 मैचों में 42.40 की औसत से 212 रन बनाए। उन्होंने नाबाद 90 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी बनाये। इमरान ताहिर ने भी अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें 3.67 की इकोनामी से सात विकेट लिए थे।

फिलहाल ​​हरभजन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा है। हालांकि, नये रिपोर्टों के मुताबिक वह अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे और एक कोचिंग भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आईपीएल 2021 के भारतीय चरण में खेला था, लेकिन उन्हें यूएई चरण में खेलने का मौका नहीं मिला।

(Photo Credits: Getty Images)

BBL 2021-22 : रोमांचक मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंंडर को 4 रन से हराया

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया : एमएसके प्रसाद