Advertisment

बड़े टूर्नामेंट में भारत की सफलता के लिए एमएस धोनी को क्रेडिट देने पर हरभजन सिंह ने लगाई फैन की क्लास

11 जून को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों के विशाल अंतर से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

Harbhajan Singh and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

11 जून का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरा दिन रहा, जहां उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के विशाल अंतर से मात दी। इस हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने से चूक गई और 2013 के बाद से ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ गया है।

Advertisment

भारत ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में ही किसी प्रमुख टूर्नामेंट में खिताब जीता था। इस बीच एक फैन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उसने वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सारा श्रेय धोनी को दिया। इसके जवाब में हरभजन सिंह ने जो बातें कही, इससे फैन की बोलती बंद हो गई।

फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोई कोच नहीं, कोई मेंटर नहीं, युवा लड़के, अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लेने से इनकार कर दिया। इससे पहले कभी भी एक भी मैच में कप्तानी नहीं की। इस शख्स ने सेमीफाइनल में प्राइम ऑस्ट्रेलिया को हराया और कप्तान बनने के बाद 48 दिनों में टी20 विश्व कप जीता।"

 

हरभजन सिंह ने फैन को दिया करारा जवाब

Advertisment

इसके जवाब में हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हां जब ये मैच खेले गए थे तो यह युवा लड़का भारत से अकेला खेल रहा था। अन्य 10 नहीं .. इसलिए अकेले ही उसने विश्व कप ट्राफियां जीतीं। जब ऑस्ट्रेलिया या कोई अन्य देश विश्व कप जीतता तो उस पर हेडलाइन बनती, लेकिन जब भारत जीता तो कहा जाता है कि कप्तान जीत गया, यह एक टीम खेल है। एक साथ जीत एक साथ हार।"

हरभजन के इस जवाब को देखकर लगता है कि वर्ल्ड कप जीत का सारा श्रेय धोनी को दिए जाने से वह खुश नहीं थे। उनका मानना है कि उन जीत में सभी खिलाड़ियों का समान योगदान था। बता दें कि हरभजन सिंह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने धोनी के नेतृत्व में आईपीएल में 2018 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला।

Cricket News India General News MS Dhoni WTC