Advertisment

साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद हरभजन सिंह ने की इन दो खिलाड़ियों को मौका देने की वकालत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि अब मैनेजमेंट को कुछ कड़े फैसले लेने चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अजेय रही भारतीय टीम को आखिरकार सुपर 12 में रविवार को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम इंडिया के शीर्ष क्रम को धराशाई करते हुए महज 133 रन पर सीमित कर दिया। भारत की इस हार के बाद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि अब मैनेजमेंट को कुछ कड़े फैसले लेने चाहिए।

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। वह टूर्नामेंट में अब तक दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल का लगातार इस तरह फ्लॉप रहना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को लगता है कि टूर्नामेंट में आगे भारतीय टीम को कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। उनका मानना है कि केएल राहुल को बाहर और ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है

हरभजन सिंह ने की दो खिलाड़ियों को मौका देने की वकालत

Advertisment

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा कि, 'भारतीय टीम को कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं। टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम सभी जानते हैं कि वह एक मैच विनर हैं, लेकिन अगर वह इस तरह अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं, तो मुझे लगता है ऋषभ पंत को लाना चाहिए। कार्तिक चोटिल लग रहे हैं, मुझे नहीं पता कि उनकी क्या कंडीशन है। अगर वह नहीं खेलते हैं, तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।'

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने भी पलटवार करते हुए साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर के कोटे में 43 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। हरभजन सिंह का मानना है कि उनके इस स्पेल से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो गया।

हरभजन सिंह ने कि, 'मुझे भी लगता है कि उन्हें अश्विन के स्थान पर युजवेंद्र चहल को लाना चाहिए। वह ऐसे गेंदबाज है जो विकेट लेते हैं। जब तक आप 2-3 विकेट लेते हैं, तब तक आपको रन देने में कोई फर्क नहीं पड़ता। चहल एक बड़े मैच विनर है। वह सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी-20 गेंदबाजों में से एक हैं। चहल ने साबित किया है कि वह इस छोटे प्रारूपों में एक बड़े मैच विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर लेग स्पिनर है।'

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup South Africa Yuzvendra Chahal Ravichandran Ashwin