in

‘मौका-मौका’ विज्ञापन पर हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को किया ट्रोल

इंटरनेशनल टी20 कप में 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

यूएई में शुरू होने वाले इंटरनेशनल टी20 कप में 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के प्रशंसकों में काफी उत्साह है। इंटरनेशनल कप में पाकिस्तान ने अपने सभी 12 मैच भारत के खिलाफ हारे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी। वहीं भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर कटाक्ष किया है।

हरभजन ने शोएब अख्तर को किया ट्रोल

हरभजन सिंह ने ‘मौका मौका’ विज्ञापन पर शोएब अख्तर को ट्रोल करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ जीतने का कोई मौका नहीं है और उन्हें वॉकओवर कर देना चाहिए। हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर के मजे लेते हुए कहा कि मैंने शोएब अख्तर से कहा हमारे खिलाफ खेलने का क्या मतलब है? आपको बस हमें एक वॉकओवर देना चाहिए। आप हमारे खिलाफ खेलेंगे, फिर हारेंगे और निराश होंगे। क्या बात है? शोएब अख्तर, कोई मौका नहीं है। हमारे पास बहुत मजबूत टीम है, बहुत मजबूत टीम है। यह आपकी टीम को उड़ा देगी।

इस विज्ञापन अभियान की शुरुआत पहली बार 2015 में इंटरनेशनल 50-50 कप के दौरान हुई थी और देखते ही देखते यह हिट हो गया था। विज्ञापन की लोकप्रियता को देखते हुए नेशनल ब्रॉडकास्टर ने भारत-पाकिस्तान के प्रत्येक मुकाबले से पहले एक नया संस्करण लाना जारी रखा। इस विज्ञापन के जरिए पाकिस्तान को इंटरनेशनल कप में भारत के खिलाफ उनके हार को लेकर ट्रोल किया जाता है।

वहीं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरे से पीछे हट गयी थी। इसलिए ज्यादा क्रिकेट खेले बिना पाकिस्तान की टीम इंटरनेशनल टी20 कप में उतरेगी। हालांकि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।

Azhar Mahmood. (Photo Source: Twitter)

भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अजहर महमूद ने माना, टीम इंडिया के पास एडवांटेज

MS Dhoni ( Image Credit: Twitter)

धोनी ने सब कुछ हासिल किया, अगर अगले सत्र में खेलते हैं तो आश्चर्य होगा : शॉन पोलॉक