Advertisment

इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं हरभजन सिंह

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के लिए गेंद से कमाल करने वाले शख्स थे प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने चार विकेट हासिल किए थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के लिए गेंद से कमाल करने वाले शख्स थे प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने 9 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है और सिर्फ 6 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।

Advertisment

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने कहा कि कृष्णा को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज की तुलना में कृष्णा के अधिक उछाल प्राप्त करने की काबिलियत की सराहना करते हुए हरभजन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर प्रसिद्ध कृष्णा घातक साबित हो सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से प्रभावित हुए हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, प्रसिद्ध कृष्णा ने आज अपनी क्षमता दिखाई है। मुझे लगता है कि आगे चलकर हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी देखेंगे। हम उन्हें वनडे क्रिकेट में देख रहे हैं। इसके साथ ही मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। वहां बड़े मैदान है। अतिरिक्त गति और उछाल है। उनकी ऊंचाई और गति के साथ मुझे लगता है कि टीम इंडिया को काफी फायदा मिलेगा।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि जब आप टीम में आते हैं तो सबसे पहले आपकों दूसरों से कुछ अलग करने की जरूरत होती है, जो कृष्णा के पास है। उनके पास अन्य गेंदबाजों की तुलना में अधिक उछाल और गति है। हरभजन ने कहा कृष्णा का एक्शन काफी सहज है और अच्छा रन-अप है। पूर्व ऑफ स्पिनर को लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी टी-20 विश्व कप 2022 में घातक साबित होगी।

हरभजन सिंह ने कहा, जैसे-जैसे कृष्णा खेलेंगे, वह सीखते रहेंगे। जसप्रीत बुमराह जब आए थे तो उतने काबिल गेंदबाज नहीं थे, जितने आज हैं। प्रसिद्ध कृष्णा अगर छह से आठ महीने तक नियमित रूप से खेलते हैं तो वह और बेहतर गेंदबाज बन जाएंगे। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में जसप्रीत बुमराह-प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा करने वाली है।

Cricket News India General News West Indies India vs West Indies 2022