सितंबर 2022 में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में अपनी भागीदारी को लेकर हरभजन सिंह ने कन्फर्म कर दिया है। उनके साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी लीग में खेलने की पुष्टि की है। हरभजन सिंह भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से हैं। उनका इस टूर्नामेंट में खेलना वाकई उनके प्रशंसकों को उत्साहित करेगा।
हरभजन सिंह के अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी एलएलसी सीजन-2 में भाग लेने की पुष्टि की है। वह बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं। वहीं पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी आगामी सीजन के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
बेसब्री से लीग के शुरू होने का कर रहे इंतजार
लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 में शामिल होने पर हरभजन सिंह ने कहा कि, 'यह मुझे मैदान पर वापस आने और खेल के दिग्गजों के साथ खेलने के लिए चार्ज महसूस कराता है। मैं बेसब्री से सितंबर का इंतजार कर रहा हूं।'
वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, 'हम हरभजन सिंह का टीम में स्वागत करते हैं। कोविड के कारण हमने जनवरी में उन्हें मिस किया। लेकिन अब फिर से मैदान पर उनकी स्पिन गेंदबाजी के जादू को देखने की उम्मीद कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लीजेंड्स हरभजन सिंह, मशरफे मुर्तजा, लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन के पुष्टि के बाद यह निश्चित रूप से लीग के रोमांच में इजाफा करता है।'
20 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने वाला है और इसका फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। कई फेमस खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी साफ किया है कि वह इस लीग में खेलेंगे।