लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में हरभजन सिंह लेंगे हिस्सा

सितंबर 2022 में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में खेलने को लेकर हरभजन सिंह ने कन्फर्म कर दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

सितंबर 2022 में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में अपनी भागीदारी को लेकर हरभजन सिंह ने कन्फर्म कर दिया है। उनके साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी लीग में खेलने की पुष्टि की है। हरभजन सिंह भारत के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से हैं। उनका इस टूर्नामेंट में खेलना वाकई उनके प्रशंसकों को उत्साहित करेगा।

Advertisment

हरभजन सिंह के अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी एलएलसी सीजन-2 में भाग लेने की पुष्टि की है। वह बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं। वहीं पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी आगामी सीजन के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।

बेसब्री से लीग के शुरू होने का कर रहे इंतजार

लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 में शामिल होने पर हरभजन सिंह ने कहा कि, 'यह मुझे मैदान पर वापस आने और खेल के दिग्गजों के साथ खेलने के लिए चार्ज महसूस कराता है। मैं बेसब्री से सितंबर का इंतजार कर रहा हूं।'

वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि, 'हम हरभजन सिंह का टीम में स्वागत करते हैं। कोविड के कारण हमने जनवरी में उन्हें मिस किया। लेकिन अब फिर से मैदान पर उनकी स्पिन गेंदबाजी के जादू को देखने की उम्मीद कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लीजेंड्स हरभजन सिंह, मशरफे मुर्तजा, लेंडल सिमंस और दिनेश रामदीन के पुष्टि के बाद यह निश्चित रूप से लीग के रोमांच में इजाफा करता है।'

Advertisment

20 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होने वाला है और इसका फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। कई फेमस खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी साफ किया है कि वह इस लीग में खेलेंगे।

T20-2022 General News India Cricket News Legends League Cricket