आईपीएल 2023 का 16वां सीजन अब तक कमाल का रहा है। आईपीएल का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है और करीब 70 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन अभी भी आईपीएल के प्लेऑफ को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। हालांकि टेबल टॉपर गुजरात और चेन्नई की टीमें क्वालीफायर 1 में 23 मई को एक-दूसरे के खिलाफ चेन्नई में भिड़ेंगी।
वहीं लखनऊ भी कोलकाता को 1 रन से हराकर प्लेऑफ का अपना टिकट बुक करवा चुकी है, लेकिन लखनऊ के साथ खेलने वाली टीम का निर्णय आज सुपर संडे के दोनों मुकाबलों के बाद तय होगा।
आज यानी 21 मई के पहले मुकाबले में अगर हैदराबाद वानखेड़े में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई को हराने में कामयाब रहती है। और दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता हैं या बैंगलोर गुजरात को हराने में कामयाब रहती हैं तो फैन को शानदार एलिमिनेटर मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि अगर सब कुछ ऐसा ही रहा तो एक बार ओर लखनऊ और बैंगलोर आमने-सामने होंगे। हालांकि, इस मुकाबले के होने की संभावना मात्र से ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह चिंतित नजर आ रहे हैं।
मैं उम्मीद करूंगा कि वो इस बार एक-दूसरे से भिड़ते नजर नहीं आए- हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल में हिन्दी कमेंट्री करने में बिजी है। हालांकि, हरभजन सिंह एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले जाने की संभावना को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, 'अगर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो मैं उम्मीद करूंगा कि कोहली और गंभीर इस बार एक-दूसरे से भिड़ते नजर नहीं आएं। मैं उस मुकाबले को लेकर बेहद चिंतित हूं।' बता दें कि 1 मई को लखनऊ में खेले गए बैंगलोर बनाम लखनऊ मुकाबले में लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था।
मैच के बाद हुई उस कहा-सुनी के चलते दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। वहीं नोकझोंक में शामिल लखनऊ के अफगानी खिलाड़ी नवीन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। इन सब बातों से अलग अगर लखनऊ और बैंगलोर के बीच संभावित मुकाबला होता है तो दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है।