Advertisment

'गां* मरा रहा था क्या उधर' करोड़ों दर्शकों के बीच हार्दिक पांडया ने दी चहल को गाली; देखें वीडियो

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में हार्दिक पांडया चहल को गाली देकर फंस गए हैं। उनका यह वीडियो...

author-image
Manoj Kumar
New Update
हार्दिक पांडया ने दी चहल को गाली हार्दिक पांडया चहल hardik pandya , Yuzvendra Chahal (Image Source: Twitter)

hardik pandya , Yuzvendra Chahal (Image Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त हैं। भारत ने इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतने के बाद 1-0 की बढ़त बना ली है और दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर वह सीरीज जीतना चाहेंगे। हालांकि, श्रीलंका जरूर चाहेगी की वह यह मैच जीतकर सीरीज में बने रहे।

Advertisment

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उनपर काफी भारी पड़ा और टीम को रनों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। भारतीय गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं जिससे टीवी से किसी की भी निगाहें नहीं हट रही हैं। हालांकि, लाइव मैच के दौरान एक ऐसी घटना हो गई जो शायद कम ही लोगों के नजरों में आई।

यहां देखें भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे के दौरान का यह वीडियो

इस वीडियो की बात करें तो यह आवाज हार्दिक पांडया की है जो युजवेन्द्र चहल को गाली दे रहे हैं। उन्होंने चहल से कहा कि, "पानी मांग रहा था लास्ट ओवर, उधर क्या गां* मरा रहा था।'

गौरतलब है कि आज कल मैच के दौरान हमें खिलाड़ियों के मुंह से गाली गलोच सुनने को मिलता है। जो खिलाड़ी जितना स्टंप माइक के पास रहता है वह उतना जल्दी लोगों की नजरों में आ जाता है।

यह वीडियो एक फैन ने डाली और इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस हार्दिक पांडया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Advertisment

श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही खराब

मैच की बात करें तो श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम को पहला झटका अविष्का फर्नांडो के रूप में लगा, वह 20 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद नुवानिडू फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बल्ले से रन आए और दोनों के बीच 73 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली।

हालांकि, दूसरा विकेट गिरने में देर नहीं हुई और मेंडिस 34 रन बनाकर 102 के स्कोर पर आउट हो गए। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई और उसके बाद वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर टूट पड़े। कुलदीप यादव ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया।

फिलहाल मैच लिखे जानें तक 36 ओवर में श्रीलंका ने 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं। कुलदीप  यादव ने अपने 9 ओवर में 44 रन देकर 3 बड़े विकेट झटक लिए हैं।

Cricket News India General News Hardik Pandya Sri Lanka Yuzvendra Chahal India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL