इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में दूसरे टी-20 मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पांड्या की आवाज स्टंप माइक पे रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें उन्हें किसी साथी खिलाड़ी को अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है।
यह वीडियो हैशटैग #HardikabusedRohit के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि दूसरे टी-20 मैच में जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी। उस समय हार्दिक ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी। हार्दिक पांड्या की आवाज स्टंप माइक पर सुनाई दे रही है, जिसमें वह अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ट्विटर पर हार्दिक पांड्या को लेकर कई तरह के हैशटैग हो रहे ट्रेंड
हालांकि, 15 सेकंड के इस वीडियो में पूरी बात क्लीयर नहीं हो रही है। लेकिन ट्विटर पर कई तरह के हैशटैग हार्दिक पांड्या को लेकर ट्रेंड कर रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को गाली दी है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को लोग घमंडी भी बता रहे हैं। वायरल वीडियो में इस बात का पता नहीं चल रहा है कि पांड्या किसको अपशब्द कह रहे हैं।
देखें वायरल वीडियो-
Meanwhile
— Samir Shaikh 🇮🇳 (@Samir68681627) July 10, 2022
Paper captain getting abused by own players
When I'm bowling, listen to me & not to that motherf....r(Rohit)#HardikAbusedRohit
pic.twitter.com/HC7Fgz1gXf
बहरहाल भारत ने दूसरा टी-20 मैच 49 रनों से जीता और सीरीज अपने नाम कर लिया। इस बीच रविवार को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से मात दी। इस हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 14 मैच जीतने का सिलसिला टूट गया। लेकिन भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।
तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 216 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचाया। उनके आउट होने के बाद भारत की उम्मीदें भले ही समाप्त हो गई, लेकिन इंग्लैंड को टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी। सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रन बनाए। अब दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।