हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पर चढ़ा डांस का खुमार, जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली इंस्टाग्राम के एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो काफी फनी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पर चढ़ा डांस का खुमार, जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह कभी भी अपने एक्टिविटी से फैन्स का मनोरंजन करने से नहीं चूकते। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का स्वभाव भी हार्दिक पांड्या जैसा ही है। वह भी अक्सर मैदान के अंदर और बाहर मस्ती करते नजर आते हैं।

Advertisment

हाल ही में दोनों स्टार खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को हार्दिक पांड्या ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में दोनों खिलाड़ी इंस्टाग्राम के एक ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो काफी फनी है।

फैन्स को भी उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

एशिया कप में विराट कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी

Advertisment

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या दोनों हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में खेले। टूर्नामेंट में कोहली ने अपना खोया फॉर्म हासिल किया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने लंबे वक्त के बाद अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। उन्होंने सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी।

वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। विराट कोहली ने पांच मैचों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहा।

हार्दिक पांड्या भी दिखे लय में

दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ग्रुप मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अपना जौहर दिखाया। लेकिन इसके बाद वह टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। अब हार्दिक और कोहली दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में फिर से एक्शन में दिखाई देंगे। इसके बाद भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के आठवें संस्करण हिस्सा लेगी।

Advertisment

T20-2022 General News India Virat Kohli Cricket News Hardik Pandya