भारत ने रविवार 26 जून को डबलिन में खेले गए बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में आयरलैंड को सात विकेट से मात दी। हार्दिक पांड्या को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है और उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
धोनी, विराट, रोहित में से कोई हासिल नहीं कर पाया ये उपलब्धि
हार्दिक पांड्या खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के 9वें कप्तान हुए और उन्होंने विकेट लेने के साथ ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेट हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत इन पिछले कप्तानों में कोई भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था।
सीके नायडू और बिशन सिंह बेदी के क्लब में शामिल हुए हार्दिक पांड्या
हालांकि, विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेट चटकाए हैं, लेकिन इन सभी ने ये विकेट अपनी कप्तानी के दौरान नहीं लिए। हार्दिक पांड्या सीके नायडू और बिशन सिंह बेदी के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि सीके नायडू 1932 में टेस्ट में विकेट लेने वाले भारत के पहले कप्तान बने थे। इसके बाद 1976 में बिशन सिंह बेदी ने वनडे में बतौर कप्तान विकेट लिया था। अब हार्दिक पांड्या ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान विकेट लेने का कारनामा किया है।
भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में आयरिश कप्तान को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर में खुद को अटैक पर लगाया। इस ओवर में ही पांड्या स्टर्लिंग को आउट कर खास क्लब में शामिल हुए।