भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल वह नई टीम गुजरात की कप्तानी करेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इंडियन टी-20 लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और 29 मई तक खेली जाएगी।
हार्दिक पांड्या काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। पिछली बार वह इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 के दौरान खेले थे, जहां भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी। उसके बाद पांड्या ने चयनकर्ताओं से कथित तौर पर खुद कहा कि वे उनके नाम पर कुछ समय के लिए चयन ना करें।
प्रशिक्षण ले रहे हार्दिक पांड्या
उन्होंने अपनी पीठ की समस्या पर फोकस करने के लिए खुद को गेंदबाजी से दूर रखा और इसलिए उन्हें पिछले इंडियन टी-20 लीग में मुंबई के लिए या भारतीय टीम में केवल एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में शामिल गया। सूत्र के मुताबिक हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, दर्शन नालकंडे, वरुण आरोन बड़ौदा के आईपीसीएल ग्राउंड में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह कैंप 25 फरवरी से शुरू हुआ और 2 मार्च को खत्म होगा। पूरी टीम की तैयारी के लिए कैंप अहमदाबाद में आयोजित होने की संभावना है।
इस बीच गुजरात ने मेगा ऑक्शन में अच्छी बोली लगाई, जहां उसने जेसन रॉय, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। गुजरात ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद को पहले ही रिटेन कर लिया था। इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण दस टीमों का होगा और इन सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। गुजरात को ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप ए में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ शामिल हैं।
गुजरात की पूरा टीम-
हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सादरांगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धीमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह मान, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।