/sky247-hindi/media/post_banners/7zdjYl044PoHV9H3uJRA.png)
Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)
हार्दिक पांड्या लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है और आगामी इंटरनेशनल टी-20 कप को देखते हुए वह बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में होने वाले कैंप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। पांड्या ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था। वह फिलहाल खराब फॉर्म और फिटनेस मुद्दे के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
हार्दिक के अगले एक दो दिन में कैंप में शामिल होने की संभावना
रिपोर्ट के मुताबिक यह कैंप मुख्य रूप से 2022 इंटरनेशनल टी-20 कप को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा, जो इस साल ऑस्ट्रलिया में खेला जाएगा। इस कैंप में केवल भारतीय सीमित ओवरों के सेटअप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और हार्दिक पांड्या के अगले एक दो दिन में इस शिविर में शामिल होने की संभावना है।
क्रिकबज के मुताबिक हार्दिक पांड्या को राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में पांच मार्च को पहुंचने के लिए कहा गया था। लेकिन पांड्या पहुंच नहीं पाए। हार्दिक पांड्या को इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के लिए गुजरात ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है और उन पर कप्तानी का अतिरिक्त बोझ होगा।
इससे पहले गुजरात ने मेगा ऑक्शन में अच्छी बोली लगाई, जहां उसने जेसन रॉय, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। गुजरात ने हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को पहले ही रिटेन कर लिया था।
इंडियन टी-20 लीग में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 54 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टेस्ट में अब तक 532 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 32.97 की औसत से 1286 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.48 की औसत से 553 रन बनाए हैं। गेंद के साथ हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में 17 विकेट, वनडे में 57 विकेट और टी-20 में 42 विकेट हासिल किए हैं।
पांड्या ने इंडियन टी-20 लीग में 153.91 के स्ट्राइक रेट और 27.33 की औसत से 1476 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक भी बनाए हैं। गेंदबाजी में पांड्या ने 42 विकेट चटकाए हैं। वह साल 2015 से नियमित रूप से इंडियन टी-20 लीग का हिस्सा हैं।