Advertisment

हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस पर कर रहे कड़ी मेहनत, बोले- हमेशा खामोशी से मेहनत की है और करता रहूंगा

हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं, ताकि टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो सकें।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

हार्दिक पांड्या भारत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए मध्य क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। इसके साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है। जब उन्हें करियर में आगे बढ़ने का समय आया, तो उन्हें पीठ की चोट से जूझना पड़ा। अक्टूबर 2019 में उन्होंने सर्जरी कराई और तब से हार्दिक पांड्या बतौर बल्लेबाज टीम में खेले हैं।

Advertisment

पीठ की चोट के कारण वह गेंदबाजी करने से बचते रहे हैं। हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने गेंदबाजी की, लेकिन कारगर साबित नहीं हुए। वहीं अब पांड्या अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप 2022 को ध्यान में रखते हुए खुद को भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध करा सकें।

हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मैंने हमेशा टीम की रुचि को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी के साथ खुद को आगे बढ़ाया है। लेकिन इस बार मैं खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए कुछ समय की छुट्टी चाहता था। मैं भी अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालना चाहता था। हमने बायो बबल में बहुत समय बिताया है, हालांकि सभी ने हमें सहज महसूस कराने की कोशिश की है। बायो बबल में रहना बहुत कठिन है।'

'मैंने हमेशा खामोशी से कड़ी मेहनत की है'

Advertisment

ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि उन्हें खुद को प्रतिबिंबित करने और उन प्रमुख क्षेत्रों पर काम करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता है, जिन पर उन्हें सुधार करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह खामोश रहकर मेहनत करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार से दूर काफी समय बिताते हैं और अंत में यह आप पर भारी पड़ता है। मैं अपने बारे में सोचने और यह समझने के लिए समय चाहता था कि मुझे किन क्षेत्रों में काम करना है और उन चीजों को सुधारने पर फोकस करना है। मैं हर दिन दो सत्र में अभ्यास कर रहा हूं। मैंने हमेशा खामोशी से कड़ी मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा।'

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया और अब नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया है। वह आगामी संस्करण में अहमदाबाद का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Cricket News India General News Hardik Pandya