श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी से वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर पड़ेगा: हार्दिक पांड्या

श्रेयस अय्यर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी गैरमौजूदगी को लेकर हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer (Source: Twitter)

Shreyas Iyer (Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। लेकिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी पर अब भारत के स्टैंड इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी ह्वाइट बॉल सीरीज में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी पर बात करते हुए स्टैंड इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनके नहीं होने से टीम के वर्ल्ड कप 2023 के तैयारियों पर असर पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि टीम को साल्यूशन खोजने और आगे बढ़ने की जरूरत है।

वानखेड़े वनडे से पहले हार्दिक ने कही ये बातें

पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले कहा, यह हमें प्रभावित करने जा रहा है, जाहिर है, हम उसे मिस करने जा रहे हैं, लेकिन अगर वह (लंबे समय तक) नहीं है तो हमें धीरे-धीरे उपाय ढूंढना शुरू करना होगा। अगर वह आसपास है तो इससे अच्छा क्या है। लेकिन अगर वह है नहीं तो इसके बारे में सोचने और यह देखने के लिए बहुत समय है कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं।

Advertisment

अय्यर के निश्चित समय के लिए बाहर रहने के सवाल पर पांड्या ने कहा, जाहिर तौर पर कोई समय सीमा नहीं है, लेकिन हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी होगी।

आपको बता दें कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए निजी कारणो सें उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे।

भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भिड़ेगी। पहले वनडे के बाद कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उनके नेतृत्व में ही अगले दो मैच भारतीय टीम खेलेगी।

General News India Cricket News Australia Hardik Pandya IND vs AUS India vs Australia 2023