Advertisment

हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए नितिन और सोहम का जताया आभार, जानें कौन हैं यह दोनों?

रवींद्र जडेजा ने पांड्या से एशिया कप 2018 से लेकर (जहां उन्हें पीठ में चोट लगी थी) अब तक की उनकी यात्रा के बारे में पूछा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत पाकिस्तान एशिया कप 2023 ASIA CUP FINAL 2023

IND VS PAK ASIA CUP 2023 (image source: twitter)

स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए फिजियो नितिन पटेल और ट्रेनर सोहम पटेल का आभार जताया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में रवींद्र जडेजा ने पांड्या से एशिया कप 2018 से लेकर (जहां उन्हें पीठ में चोट लगी थी) अब तक की उनकी यात्रा के बारे में पूछा।

Advertisment

पांड्या ने कहा, "मुझे याद है कि मुझे कैसे स्ट्रेच किया जा रहा था। यह वही ड्रेसिंग रूम था। यह (चोट के बाद उनकी यात्रा) एक उपलब्धि की तरह लगता है क्योंकि मुझे जो अवसर मिले हैं, चोटों के बाद वापसी करने पर मिले हैं, यह यात्रा सुंदर रही है, मैं मेरी वापसी के लिए सोहम देसाई और नितिन पटेल को धन्यवाद देता हूं।"

देखें हार्दिक का ट्वीट

पांड्या इस साल भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को अपने पहले सत्र में ही इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब दिलाया और अपने उसी फॉर्म को भारतीय टीम के मैचों में भी बनाए रखा।

इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में, पांड्या ने 14 मैचों में 34.88 की औसत से 13 पारियों में 314 रन बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 14 मैचों में 4/33 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों के साथ 11 विकेट भी लिए हैं। एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान पर मिली जीत पर पांड्या ने कहा कि जीत टीम के लिए महत्वपूर्ण थी और इसे पाकर खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा, "यह एक रोमांचक मुकाबला था, हमें एक टीम के रूप में चुनौती दी गई। जिस तरह से जडेजा ने खेला वह शानदार है।"

जडेजा के बारे में पांड्या ने ये कहा

Advertisment

जडेजा द्वारा अंतिम ओवर के दौरान उनकी मानसिकता पर सवाल किए जाने पर पांड्या ने कहा कि अंतिम ओवर में सात रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि सामने एक बाएं हाथ का स्पिनर था। उन्होंने कहा, "अगर फील्डर पांच या दस होते, तो मैं इसे वैसे भी शॉट मारता। मुझे दबाव महसूस नहीं हुआ, बल्कि असली दबाव गेंदबाजों पर था।"

वहीं, जडेजा ने कहा कि उनकी 35 रन की पारी अहम थी। उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण था। मुझे आगे भेजा गया था और मैं बड़े शॉट मारकर स्पिनरों के खिलाफ अपने मौके लेने की उम्मीद कर रहा था। हमारी साझेदारी महत्वपूर्ण थी। जिस तरह से हमने अपनी ताकत का समर्थन करने और अपने शॉट्स खेलने के बारे में बात की, वह अच्छा था।"

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ही बल्ले से कुछ अच्छा योगदान दे सके। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने 3, अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।

India General News Asia Cup 2023 Ravindra Jadeja Hardik Pandya