in

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए हार्दिक पांड्या हुए फिट

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट हैं।

Hardik Pandya
Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट हैं। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उनके दाहिने कंधे पर चोट लगने के बाद वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे थे और उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत 10 विकेट से हार गया था।

पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की मंजूरी मिल गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह पुष्टि की कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पांड्या को कंधे में लगी चोट को देखते हुए एहतियात के तौर पर वह दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे। अब कोई समस्या नहीं है औऱ वह पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने सूचित किया था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान परेशानी में दिखने के बाद पांड्या को स्कैन के लिए ले जाया गया था।

गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हार्दिक पांड्या

वहीं हार्दिक पांड्या पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान भी गेंदबाजी नहीं की थी। इसलिए इंटरनेशनल टी-20 कप में उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे थे। हालांकि पांड्या ने कहा कि वह टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लगभग गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहते हैं। लीग चरण 8 नवंबर को खत्म होगा, जिसमें भारत का सामना नामीबिया से होगा।

वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि हार्दिक पांड्या एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हार्दिक इस समय अपनी फिटनेस के साथ टूर्नामेंट में नॉकआउट चरण में कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करने के मामले में बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने कहा हम महसूस करते हैं कि जब तक वह गेंदबाजी नहीं करते हैं तो हमने एक या दो ओवर के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया है। इस बारे में हम बिल्कुल परेशान नहीं है।

Afghanistan Cricket Team

मुजीब और राशिद खान की फिरकी में फंसी स्कॉटलैंड, अफगानिस्तान ने 130 रनों से हराया

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

भारत-पाकिस्तान मैचों के पक्षपाती कवरेज के लिए भारतीय मीडिया पर भड़के शोएब अख्तर