Advertisment

शिखर धवन को हार्दिक पांडया ने जबरदस्ती किया KISS, तस्वीर देख फैंस बोले "लगता है बहुत दिन से करके नहीं आया"

हार्दिक पांड्या शिखर धवन के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं।यह तस्वीर देख फैंस पागल हो गए हैं और अपने फनी कमेंट्स सोशल मीडिया पर...।

author-image
Manoj Kumar
New Update
हार्दिक पांड्या शिखर धवन

IPL 2023 का 18 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। पिछला मैच चूक जानें के बाद हार्दिक पांडया की टीम में वापसी हुई है और आते ही उन्होंने कांड कर दिया और उनकी तस्वीर वायरल हो गई। दरअसल, हुआ ऐसा कि हार्दिक पांडया और शिखर धवन टॉस के लिए मैदान पर आए। पांडया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, उस टॉस से अब एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें हार्दिक पांड्या शिखर धवन के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

यह तस्वीर देख फैंस पागल हो गए हैं और अपने फनी कमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर करते नहीं थक रहे हैं। यहां देखें वह वायरल तस्वीर और फैंस का उसपर रिएक्शन

देखिए हार्दिक पांडया और शिखर धवन की KISS करते वायरल तस्वीर

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Advertisment

 

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 153 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी के दबाव में ही रही। टीम को पहले ही ओवर में प्रभसिमरन के रूप में पहला झटका लगा। वह 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए। उसके बाद टीम ने 28 के टोटल स्कोर पर शिखर धवन का विकेट खोया, लगातार टीम के लिए प्रदर्शन करने के बाद आज धवन का बल्ला ठंडा रहा। वह केवल 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने 36 रन, भानुका राजपक्षे ने 20, जितेश शर्मा ने 25, सैम करन और शाहरुख ने 22-22 रन बनाकर टीम को 153 रनों के स्कोर तक ले गए। गुजरात की तरफ से सिर्फ मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए और सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट झटके।

वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही, टीम ने शुभमन गिल के अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम को 1 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। गुजरात के लिए गिल ने 67 रन, रिद्धिमान साहा ने 30 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने नाबाद 17 और 5 रन बनाए और टीम को जीत जी दहलीज तक ले गए।

Cricket News General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shikhar Dhawan Punjab Gujarat