लंबे-लंबे छक्के और धुआंधार बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी टीम इंडिया की नंबर 3 बल्लेबाजी स्थिति के लिए प्रवेश कर सकता है। इस बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहा जा रहा है कि यह बल्लेबाज जल्द ही टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू करेगा।
यह खिलाड़ी टी20 टीम में विराट कोहली की नंबर-3 बैटिंग पोजिशन छीन सकता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल 1 महीने के ब्रेक पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 3 अगस्त को तरौबा (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत के कप्तान होंगे, जिससे इस खतरनाक टी20 बल्लेबाज को कप्तानी का डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
आखिर कौन है यह खतरनाक बल्लेबाज जो विराट कोहली के लिए बना खतरा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या तमिलनाडु के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज साई सुदर्शन को भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने संकेत दिया था कि साई सुदर्शन जल्द ही आईपीएल 2023 सीजन के दौरान भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वह शायद विराट कोहली को टी-20 टीम से हटा दें!
साई सुदर्शन आईपीएल 2023 सीजन में ही विस्फोटक और तूफानी बल्लेबाज साबित हुए हैं। 21 वर्षीय साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 96 रन की यादगार पारी खेली थी। उनकी विस्फोटक पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
साईं सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश से बाधित इस मैच को 5 विकेट से जीतकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया। साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के 8 मैचों में 362 रन बनाकर टीम इंडिया में चयन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।