Advertisment

हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर अब गुजरात फ्रेंचाइजी के कोच ने दी सफाई

इंडियन टी-20 लीग में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर फ्रेंचाइजी के स्पिन गेंदबाजी कोच ने सकारात्मक खबर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग इस सीजन से हार्दिक पांड्या एक नई टीम का हिस्सा होंगे। गुजरात ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया और उनको अपना कप्तान बनाया है। हालांकि, हार्दिक लंब समय से अपनी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और इस कारण से वह गेंदबाजी करने से अब तक दूर रहे हैं। इस बीच गुजरात टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच आशीष कपूर ने अनुसार हार्दिक ने ऑलराउंडर की भूमिका फिर से निभाने के संकेत दिए हैं।

Advertisment

दरअसल अक्टूबर 2019 में हार्दिक पांड्या के पीठ की सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्होंने नियमित गेंदबाजी नहीं की। आखिरी बार 20-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उन्होंने भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की थी। हालांकि गेंदबाजी के दौरान वह सहज नहीं दिखे थे। टी-20 विश्व कप में उन्होंने भारत के सुपर-12 लीग के सभी पांच मैच खेलने के बावजूद दो मैचों में केवल चार ओवर फेंके। इंडियन टी-20 लीग में उन्होंने आखिरी बार गेंदबाजी मई 2019 में की थी।

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया

20-20 वर्ल्ड कप में चयन के दौरान कहा गया था कि पांड्या को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया, लेकिन वह इस भूमिका को निभाने में विफल रहे थे और इस वजह से 20-20 वर्ल्ड कप टीम में उनके चयन की हर तरफ आलोचना हुई। वहीं, अब इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण से पहले हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है।

Advertisment

स्पिन गेंदबाजी कोच आशीष कपूर ने बताया कि पिछले दो महीने से वह बहरीन में हैं। वह वहां राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे रहे थे इसलिए जब से पांड्या को रिटेन किया गया है, तब से आशीष नेहरा उनके साथ लगातार संपर्क में हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं। पांड्या को कैंप के लिए आने से पहले कुछ रणजी मैच खेलने को कहा।

उन्होंने कहा कि, हार्दिक ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। तो वह अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकते हैं तो यह एक अतिरिक्त लाभ है। आशीष कपूर ने कहा कि अगर आपके पास एक ऑलराउंडर है तो मुझे लगता है कि यह आपके लिए प्लस प्वाइंट है।

Cricket News India Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023