Advertisment

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौंका देते हुए दिख सकते कप्तान हार्दिक पांड्या

आयरलैंड के खिलाफ उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी पसंदीदा चेहरे होंगे जो इस टी-20 सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

आयरलैंड के साथ 26 जून यानि आज होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। इस बार भारतीय टीम में बहुत बड़े बदलाव हुए हैं और इसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में सौंपी गई है। वहीं कप्तान का पद संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर कुछ खिलाड़ियों के डेब्यू पर संकेत दिए हैं।

Advertisment

पांड्या इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की ना-मौजूदगी में करेंगे। ये सभी खिलाड़ी फिलहाल अगले महीने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में खेलेंगे। पांड्या इस बार आयरलैंड के खिलाफ एक सफल जीत की कोशिश करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने कुछ युवा चेहरों को मौका देने की बात कही है जिन्हें हाल में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था।

बात करें तो उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी पसंदीदा चेहरे होंगे जो आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू कर सकते हैं। उमरान मलिक और राहुल त्रिपाठी पसंदीदा चेहरे होंगे जो आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला डेब्यू करेंगे। कप्तान हार्दिक ने कहा कि वह सबसे बेहतरीन प्लेइंग 11 को लेकर मैदान में उतरेंगे और टीम की जरूरत के हिसाब से कुछ युवा चेहरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पहला मौका देंगे।

पांड्या ने एक प्रेस मीटिंग में कहा कि, "हम इस बार प्लेइंग 11 में बेस्ट टीम बनाएंगे और उस हिसाब से युवा चेहरों को मौका देंगे। आज ऐसा मौका आएगा जब बहुत से युवा खिलाड़ियों को उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का पहला मौका दिया जाएगा, लेकिन बेस्ट टीम की जरूरत के हिसाब से ही उन खिलाड़ियों को कैप दिए जाएंगे।"

Advertisment

मैं क्रिकेट किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं खेलता : हार्दिक पांड्या 

मुंबई इंडियंस के इस पूर्व खिलाड़ी ने इस साल के इंडियन टी-20 लीग में नई बनी टीम गुजरात को उसकी पहली ट्रॉफी बतौर कप्तान दिलाई। इस विस्फोटक बल्लेबाज की भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी करने के ऊपर कई सवाल उठते आए हैं और अभी भी उठ रहे हैं। वहीं, जब उनसे उनकी आगामी श्रृंखला के बारे में उनकी काबिलियत पर पूछा गया तो 28 साल के इस खिलाड़ी ने सबकी चुप्पी बंद करते हुए कहा कि मैं यहां किसी को कुछ दिखाने या साबित करने नहीं आया हूं।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "मैं यहां किसी को कुछ दिखाने के लिए नहीं आया हूं। मुझे भारतीय टीम की कप्तानी का सुनहरा मौका मिला है जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं क्रिकेट किसी को दिखाने या कुछ साबित करने के लिए नहीं खेलता हूं।"

India General News T20-2022 Hardik Pandya Ireland vs India 2023