भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जारी नई टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनका रैंकिंग में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हार्दिक पांड्या ने रविवार 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हुए एशिया कप मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
पांड्या ने चार ओवर में तीन विकेट लेने के साथ 17 गेंदों में नाबाद 33 रनों की मैच विनिंग पारी भी खेली। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दबाव में आखिरी ओवर में पांड्या ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर विजयी छक्का लगाया। उनके इस जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अफगानी खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन का मिला ईनाम
वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भी टी-20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप 2022 में श्रीलंका और बांग्लादेश को धूल चटाते हुए अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। टीम के लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। वह टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुए 708 अंको के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (792) पहले स्थान पर है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (716) दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले मुजीब उर रहमान भी सात स्थान की छलांग लगाते हुए नौवे पायदान पर पहुंचे। वहीं भुवनेश्वर कुमार मुजीब से एक स्थान ऊपर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (810) पहले स्थान पर है। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (796) दूसरे और सूर्यकुमार यादव (792) तीसरे पायदान पर हैं।
टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नौ पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भी पांच स्थान की बढ़त हासिल करते हुए 38वें स्थान पहुंचे। इसके अलावा स्टोक्स ने ऑलराउंडर रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। भारत के रवींद्र जडेजा (384) पहले स्थान पर बने हुए हैं।