इंडियन टी-20 लीग 2022 में शुक्रवार को खेले गए पंजाब और गुजरात के मैच दौरान कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले। शुरुआत में लगा कि गुजरात आसानी से मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन अंतिम ओवरों तक आते-आते मैच पंजाब के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दियाा, लेकिन राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर गुजरात को 6 विकेट से जीत दिलाई।
20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर मौजूद थे। ओडियन स्मिथ ने पहली गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद अगली गेंद डेविड मिलर चूक गए और बाई के जरिए एक रन लेने की कोशिश की। इस दौरान विकेटकीपर के सटीक थ्रो पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए।
आउट होने पर भड़के हार्दिक पांड्या
पंंजाब के खिलाफ इस तरह रन आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या साथी खिलाड़ी डेविड मिलर से नाराज दिखाई दिए। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी पांड्या के ऐसे मौके पर आउट होने से निराश हुए। बहरहाल, तेवतिया ने मैच बदल दिया और अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पंजाब को एक बार फिर से ध्वस्त कर दिया, जैसा कि उन्होंने 2020 सीजन में किया था।
— Sam (@sam1998011) April 8, 2022
इस बीच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 59 गेंदों में 96 रन बनाकर गुजरात के जीत की नींव रखी। उनके अलावा राशिद खान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तीन विकेट लिए। गुजरात की टीम टूर्नामेंट अपने पहले तीनों मैच में जीत दर्ज की है और अंकतालिका में फिलहाल वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कही ये बात
इस जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी उत्साहित थे। उन्होंने मैच के बाद साथी खिलाड़ियों की सराहना की। मैच के बाद पांड्या ने कहा, जिस तरह से मैच में उतार-चढ़ाव हुए, मैं तटस्थ हो गया। राहलु तेवतिया को सलाम। मैदान में जाकर इस तरह हिट करना मुश्किल है और इस दबाव में ऐसा करना बहुत अच्छा है। यह पंजाब का मैच था, मुझे उनसे सहानुभूति है। गिल शानदार था, वह सबको बता रहा है कि वह वहां है।