हार्दिक पांड्या 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन टी-20 लीग के लिए पूरी तरह सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं। वह नई फ्रेंचाइजी गुजराज की कप्तानी संभालेंगे। पांच बार की चैंपियन मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मेगा नीलामी से पहले गुजरात ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था।
हालांकि, स्टार ऑलराउंडर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मेगा टूर्नामेंट के आगामी संस्करण को वापसी के रूप में नहीं देख रहे है, क्योंकि वह अभी प्रगति पर काम कर रहे हैं। बता दें कि पांड्या पिछले साल नवंबर में इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 के बाद से भारतीय टीम में नहीं खेले हैं। तब से वह अपनी फिटनेस पर काम रहे हैं और खोई हुई लय पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
टूर्नामेंट के जरिए वापसी करने पर फोकस नहीं
इंडियन टी-20 लीग की वेबसाइट के मुताबिक पांड्या ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इसके जरिए वह वापसी करेंगे या इस पर फोकस कर रहे हैं। उनके लिए वह अभी सिर्फ एक सकारात्मक मानसिकता में रहना चाहते हैं और आगे की ओर नहीं देख रहे हैं। वह सिर्फ उन चीजों पर फोकस कर रहे हैं, जिससे उनके शरीर की देखभाल हो और टीम को जीत दिला सके।
उन्होंने आगे कहा कि यदि वह इंडियन टी-20 लीग में गुजरात के लिए चीजें सही करते हैं तो भविष्य के लिए भी चीजें ठीक हो जाएंगी। अभी के लिए वह वर्क इन प्रोगेस मोड में हैं, लेकिन वह खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। वह खिलाड़ियों को सुरक्षा और आजादी देना चाहते हैं।
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टीम की आधिकारिक जर्सी लॉन्च के अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक पत्रकार को करारा जवाब दिया। उस दौरान पत्रकार ने पांड्या से पूछा कि क्या वह टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इस सवाल पर पांड्या ने कहा कि इसे सरप्राइज रहने दें।
गुजरात की टीम इंडियन टी-20 लीग 2022 के अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ करेगी।