इंडियन टी- 20 लीग 2023 का सातवां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट ग्राउन्ड में दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जाएगा। गुजरात ने सीजन की शानदार शुरुआत 31 मार्च को लीग के ओपनिंग मैच में चैन्नई के खिलाफ जीत के साथ कर दी है। वहीं दिल्ली को पहले मुकाबले में लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
चोटिल विलियमसन की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई को मिलेगा मौका
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का कहना है कि घुटने की चोट के कारण बाहर हुए केन विलियमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के विकिटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को जगह मिल सकती है। बता दें कि 31 मार्च को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय विलियमसन चोटिल हो गए थे। उनकी चोट काफी गंभीर होने की वजह से वो आगे आईटीएल का हिस्सा नहीं होंगे।
हालांकि, गुजरात के पास और भी विदेशी बल्लेबाज हैं, जो विलियमसन की जगह ले सकते हैं। इनमे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेविड मिलर का नाम भी शामिल है। मिलर अभी टीम से जुड़े नहीं है। मिलर अभी नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं।
जीत के साथ अभियान की शानदार शुरुआत
गुजरात आईटीएल के पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी। पिछले साल लीग चरण में खेले गए कुल 14 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की थी। वैसी ही शुरुआत इस साल गुजरात की रही है। सीजन के पहले ही मैच में गुजरात ने चैन्नई को हराकर अपनी मंशा साफ कर दी है। गुजरात इस बरस भी सबसे संतुलित टीम नजर आ रही है। टीम के पास गजब का गेंदबाजी यूनिट है।
साथ ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गिल ने चेन्नई के खिलाफ पहले ही मैच में 36 गेंदों में 63 रन बनाकर अपने इरादे बता दिए हैं। गुजरात के पास लीग के सबसे शानदार ऑलराउंडर भी उपलब्ध है। जिनमें राशिद खान, खुद कप्तान हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर शामिल हैं।