भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण में खेलने को लेकर अपनी फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने दिवंगत पिता को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में 'अकेल हम अकेल तुम' गाना बज रहा है।
वीडियो के साथ हार्दिक पाड्या ने कैप्शन लिखा है कि काश उन्हें अपने पिता से इस तरह का सरप्राइज मिल सके। ऑराउंडर ने यह भी कहा कि वह अपने पिता को मिस कर रहे हैं। बता दें कि पांड्या के पिता का पिछले साल जनवरी में निधन हो गया था।
यहां देखिए हार्दिक पांड्या का इमोशनल पोस्ट
View this post on Instagram
गुजरात ने नियुक्त किया टीम का कप्तान
इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया। फ्रेंचाइजी ने पांड्या को 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपने टीम में शामिल किया। स्टार ऑलराउंडर को मुंबई की टीम ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था और गुजरात ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले चुन लिया।
हार्दिक पांड्या ने इंडियन टी-20 लीग में अब तक 92 मैच खेले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 27.33 की औसत और लगभग 155 के स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं। इसके साथ ही तेज गेंदबाज ने 42 विकेट भी लिए हैं। पांड्या ने 11 टेस्ट, 63 वनडे और 54 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जहां हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में 532 रन बनाए हैं। वहीं खेल के वनडे प्रारूप में उनके नाम 1286 रन है, जबकि टी-20 क्रिकेट में 553 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या आखिरी बार टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान भारतीय जर्सी में नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में उनके खराब प्रदर्शन के कारण उनकी खूब आलोचना की गई थी। वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम सुपर 12 चरण से आगे नहीं जा सकी थी।