हार्दिक पांड्या ने पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और अपने नेतृत्व में गुजरात को इंडियन टी-20 लीग 2022 का चैंपियन बनाया। इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई। अब गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने चोट से शानदार वापसी की।
बता दें कि हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप 2021 के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। वे पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में खेलने से पहले हार्दिक पांड्या ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मैच नहीं खेला था। ऐसे में बहुत से विशेषज्ञों ने उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठाए। लेकिन टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में उन्होंने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया।
उन्होंने गुजरात के लिए बल्ले से 44.27 की औसत से 487 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी हासिल किए, जिसमें 17 रन पर 3 विकेट फाइनल मुकाबले में चटकाए। इस सीजन उनके कप्तानी कौशल ने भी सभी को यह सोचने पर मजबूर किया कि भविष्य में हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं।
अफवाहें थीं कि मुझे टीम से बाहर कर दिया गया
गुजरात फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में हार्दिक ने कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते कि टीम से बाहर रहने का निर्णय मेरा था। काफी अफवाहें थीं कि मुझे बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना लंबा ब्रेक लेने दिया। मुझे वापस आने के लिए मजबूर नहीं किया गया। यह उनकी तरफ से सराहनीय है और पुराने हार्दिक नीली जर्सी में वापस लौटेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने किसी से कहा कि प्रशंसक वापस आ गए हैं, मेरे लिए वापसी करने का यह सही समय है। मैं आगे देख रहा हूं। बहुत सारे मैच आने वाले हैं, जिसमें मैं खेलने जा रहा हूं। मैंने इंडियन टी-20 लीग से पहले जितनी मेहनत की है, उसका सही इस्तेमला होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि मैंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए जो किया वह अपने देश के लिए भी कर सकूं।