साउथैम्पटन में मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले अंतर्राष्ट्रीय टी -20 मुकाबले में भारत ने अपना दबदबा बनाया और मैच को 50 रनों से जीत लिया। हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एक इंटरव्यू में अपना अनुभव साझा किया।
हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया
ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पहले टी-20 मैच में स्टार प्लेयर साबित हुए। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 198 रन बनाए। हार्दिक पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत के 89 रन थे और टीम ने शुरुआत में कुछ अहम विकेट खो दिए थे।
हार्दिक ने 6 चौके और 1 छक्के जड़कर सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के साथ जरूरी पार्टनरशिप बनाई। हार्दिक ने इसी बीच अर्धशतक जड़कर 51 रन बनाए।
पांड्या ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में पहला अर्धशतक बनाया। बल्ले के बाद उन्होंने गेंद से भी चमत्कार किए और 4 विकेट झटके। मैच में इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला।
हार्दिक के लिए भारतीय टीम में इस तरह की वापसी बहुत ही जरूरी थी, पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में चोटिल होने और फिटनेस के कारणों के वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हार्दिक पांड्या ने इस साल के इंडियन टी-20 लीग में गुजरात टाइटन्स के तरफ से कप्तानी संभाली थी। हार्दिक ने गुजरात की टीम को उनके पहले साल में ही चैंपियन बना दिया था।
पांड्या ने ईशान किशन से कही ये बात
ईशान किशन ने पांड्या से पूछा की उन्हें जीतने के बाद कैसा लग रहा तो उन्होंने कहा कि, "कुछ खास नहीं, यह बस मेरे रोज के दिन के जैसा ही है।
उन्होंने आगे अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि, "मैं इस वजह से खुश था क्योंकि मैंने 90.5 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। लेकिन इसका सारा श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है, खासकर सोहम देसाई और हर्षा को, जिन्होंने आयरलैंड सीरीज के बाद हमें मैचों के लिए तैयार करने के लिए लगातार काम किया है।"
'यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है'- भारत के विस्फोटक बल्लेबाजी पर हार्दिक पांड्या की राय
"यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है, क्योंकि सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया।"- हार्दिक पांड्या