हार्दिक पांड्या को अपने करियर में पहली बार कप्तानी करने का मौका इंडियन टी-20 लीग 2022 में मिला और हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात की टीम अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनी। गुजरात ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान को सात विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। दो युवा भारतीय कप्तानों की प्रतिद्वंदिता में हार्दिक पांड्या ने आखिरकार बाजी मार ली। ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा जताई।
'मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं'
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, बिल्कुल टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना लक्ष्य है, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मेरे अंदर काबिलियत है। मैं टीम को पहले स्थान पर रखने वाला इंसान हूं। मेरे लिए लक्ष्य आसान होगा कि मेरी टीम सबसे अधिक हासिल करे।
पांड्या ने आगे कहा, भारत के लिए खेलना हमेशा एक सपने के सच होने जैसा रहा है, चाहे मैंने कितने भी मैच खेले हों। देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे लिए खुशी की बात रही है। जिस तरह का प्यार और सपोर्ट मुझे मिला है, वह सिर्फ भारतीय नजरिए से है। लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म चाहे कुछ भी हो जाए मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।
पांड्या की कप्तानी की जमकर हुई तारीफ
बता कि भारतीय ऑलराउंडर ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के पूरे सीजन में गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में 3/17 का गेंदबाजी आंकड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके साथ टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी से पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट जानकार काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने हार्दिक की जमकर तारीफ की।
हार्दिक पांड्या ने टूर्नामेंट के 15 मैचों में 44 से अधिक की औसत और 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 10 पारियों में 8 विकेट भी हासिल किए हैं। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम भी उन्हें पहले ही मिल चुका है। वह 9 जून से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किये गए हैं।