डेविड मिलर के 33वें जन्मदिन पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें खास संदेश भेजा। इस अवसर पर भारतीय ऑलराउंडर ने मिलर को शुभकामनाएं दीं और साथ ही याद दिलाया कि इंडियन टी-20 लीग खत्म हो गया है। हार्दिक पांड्या ने मिलर को बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई मिल्ली। आईपीएल अब खत्म हो गया है।'
दरअसल पिछले दो महीने डेविड मिलर गुजरात टीम के साथ थे और गुजरात के ट्रॉफी जीतने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। हार्दिक और मिलर दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन गुजरात के लिए काफी रन बनाए। इंडियन टी-20 लीग 2022 के समाप्त होने के बाद अब हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेल रहे हैं और एक-दूसरे के विरोधी हैं।
(Photo Source: Instagram)
मिलर बने प्लेयर ऑफ द मैच
सीरीज का पहला टी-20 मैच गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां मिलर की पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने अपने टी-20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रनों का पीछा सफलतापूर्वक किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर ने पहले टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
हालांकि अगर रासी वैन डर डुसेन ने डेथ ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी नहीं की होती, तो दक्षिण अफ्रीकी टीम विशाल लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहती। उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए और मिलर का भरपूर साथ दिया। एक समय डुसेन 30 गेंदों में 29 रन बनाकर संघर्ष करते दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से गियर बदला और 163.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
पांड्या ने की जोरदार वापसी
वहीं हार्दिक पांड्या ने भी जोरदार वापसी की। भारत के लिए उन्होंने 12 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा पांड्या ने 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना कोई विकेट लिए 18 रन लुटाए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा टी-20 मैच रविवार 12 जून को कटक में होगा।