"हार्दिक पांडया आज का मैच नहीं जीत पाएंगे" रवि शास्त्री के बयान से इंटरनेट पर मचा बवाल

MI vs GT: IPL राइवलरी वीक में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MI vs GT

MI vs GT: IPL राइवलरी वीक में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह मुकाबला इसलिए इतना खास है क्योंकि हार्दिक पांडया अपनी पुरानी टीम को हराने के लिए आज मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही आईपीएल की सभी टीमें गुजरात की जीत पर निर्भर हैं क्योंकि गुजरात की जीत ही उनके प्लेऑफ की जर्नी को आगे बढ़ाएंगी।

Advertisment

मैच की बात करें तो अधिकांश टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं, जिससे आईपीएल का यह संस्करण टूर्नामेंट के 15 वर्षों के इतिहास में सबसे करीबी मुकाबले वाले संस्करण में से एक बन गया है। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना है कि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए स्टारडम हासिल करने वाले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह भावनात्मक घर वापसी होगी, लेकिन मेजबान टीम को हराना मेहमान टीमों के लिए हमेशा कठिन होता है।

MI vs GT: रवि शास्त्री ने हार्दिक पाण्ड्या को लेकर दिया बड़ान

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर शास्त्री ने कहा, "हार्दिक की घर वापसी भावनात्मक होगी। वह एक ऐसी टीम के खिलाफ उस मैदान पर एक महत्वपूर्ण मैच खेलेंगे, जिसके साथ और जहां उन्होंने स्टारडम हासिल किया था। हार्दिक अपनी टीम को जीत की ओर ले जाकर बहुत कुछ साबित करना चाहेंगे। यह मैच वास्तव में दिलचस्प होगा क्योंकि गुजरात के लिए मुंबई को उनके घर में हराना आसान नहीं होगा और फिर मुंबई अहमदाबाद में मिली हार का बदला लेना चाहेगी और प्लेऑफ की ओर एक मजबूत कदम उठाना चाहेगी। वहीं, मुंबई के सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं, ऐसे में हार्दिक के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा।"

MI vs GT: आइए जानें कैसी रहेगी आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Advertisment

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढ़ेरा, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर

Gujarat Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Hardik Pandya